Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने फॉर्च्यूनर चोर गैंग के लीडर को किया गिरफ्तार, चीन के सॉफ्टवेयर से तोड़े जाते थे लॉक

देहरादून- उत्तराखण्ड एसटीएफ ने फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी करने वाले एक कुख्यात गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार से फरार पांच हजार के इस इनामी अपराधी को एसटीएफ ने बीते दिन पानीपत से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 2021 में कोतवाली हरिद्वार में फॉर्च्यूनर चोरी की एक वारदात में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयासों के उपरांत चार अभियुक्त जलाल, अजरूदीन, अब्दुल मजीद, नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि हिसार हरियाणा निवासी गैंग लीडर अंकित फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा था। उत्तराखण्ड एसटीएफ लम्बे समय से फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस बीच उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हरियाणा एसटीएफ से संपर्क साधा और बीते दिन आरोपी को ग्राम शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी अंकित ने जो खुलासे किये उसने सभी को चौंका दिया। आरोपी ने बताया कि उनका गैंग केवल फॉर्च्यूनर गाड़ियों को उठाता था। इसके लिये गैंग लीडर द्वारा फॉर्च्यूनर गाड़ी के लॉक को तोड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है उसे ऑनलाइन चीन से मंगाया था। जिसकी सहायता से वह फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक तोड़ देते थे और राजस्थान में मेवात क्षेत्र जो कि वर्तमान समय में ऑनलाइन अपराध करने वाले अपराधियों और चोरी की वाहनों को खरीदने वाले अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है वहां जाकर बेच देते थे। आरोपी की गिरफ्तारी में उत्तराखण्ड एसटीएम के उप निरीक्षक उमेश कुमार, कां0 अनूप भाटी, कां0 संजय कुमार और कां0 देवेन्द्र मंमगई शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *