कुख्यात बदमाश शकील पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
देहरादून- उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 10 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शकील उर्फ पहलवान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 2004 में अपराधी शकील उर्फ पहलवान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार कस्बा मंगलोर में मोहम्मद सजर पुत्र नफीस अहमद के घर में तमंचा और चाकू से लैस होकर नकदी जेवरात समेत दूसरा सामान लूट लिया था। इस संबंध में थाना मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस लूट को अंजाम देने वाले कुल 07 अपराधियों मे से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी थी जबकि एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे मारा जा चुका है। अभियुक्त शकील उर्फ पहलवान तभी से इस मुकदमे में फरार चल रहा था। अभियुक्त शकील उर्फ पहलवान के निरन्तर फरार रहने के कारण वर्ष 2008 में उसके घर की कुर्की की जा चुकी है। शातिर अपराधी पहलवान के विरूद्ध पूर्व में भी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लूट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। पहलवान का एक अन्य साथी नौशाद उर्फ छोटा मुजफ्फरनगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है। 2021 में जनपद मुजफ्फरनगर में हुई एक और पुलिस मुठभेड में पहलवान के पैर में गोली भी लगी थी और घायल हुआ था। आपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले पहलवान के खिलाफ अब तक यूपी, उत्तराखण्ड और दिल्ली राज्य में आधा दर्जन से अधिक गंभीर वारदातों के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पहलवान की गिरफ्तारी करने वाली उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, हे.का.वेदप्रकाश भट्ट, का.वृजेन्द्र चौहान, का.महेन्द्र नेगी और का.मोहन असवाल शामिल थे।