उत्तराखंड रोडवेज की बसों के दिल्ली में घुसने पर पाबंदी, 200 बसें दिल्ली से बाहर
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बीएस 4 और डीजल बसों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिसके चलते उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं. इन हालातों में उत्तराखंड वो यात्री खासे परेशान हैं जिन्हें इस बीच दिल्ली का सफर करना पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों को देखते सीएम के आदेश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।
इधर दिल्ली की रोडवेज बस सेवा प्रभावित होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी डिपो को अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नए नियमों के तहत दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 की बसें नहीं चल पा रही है। इसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार दिल्ली में बसों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।
बाइट-डॉ आनंद श्रीवास्तव, एमडी, उत्तराखंड परिवहन निगम
आपको बता दें कि दिल्ली रूट पर निगम की तकरीबन 300 बसें चल रही है। इसके तहत 181 सीएनजी बसें, 12 वॉल्वो बसें फिलहाल चल रही हैं, साथ ही 103 नई बीएस-6 बसें भी दिल्ली रूट पर संचालित की जा रही है। मगर सामान्य श्रेणी की डीजल और बीएस 4 बसों की संख्या कम होने से यात्री परेशान हैं।