उत्तराखंड पुलिस में 1521 कांस्टेबल और 197 दरोगाओं के पद के लिए शासन से मिली हरी झंडी
उत्तराखंड – इंतजार में बैठे बेरोजगारों के लिए एक राहत की खबर सामने आयी है। उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 एवं उपनिरिक्षक/गुलनायक संवर्ग के 197 पदों पर भर्ती किये जाने के लिए शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। खास बात यह है कि शीघ्र ही इन पदों की विज्ञापन जारी होगा। आपको बता दे कि देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। जिसके बाद वहां पर मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश सेठी आए थे और उन्होंने कहा था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ही आदेश जारी कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगार लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे थे, और उनका धरना प्रदर्शन सफल हो गया। पिछले तीन साल से वह इस विज्ञप्ति के लिए लगातार मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय घेराव कर रहे थे इससे उनकी यह मेहनत रंग लायी और बेरोजगार युवाओं को एक राहत की खबर मिली।