उत्तराखंड पंचायत चुनाव, स्टे खारिज करने कल फिर कोर्ट जाएगी सरकार
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। लेकिन सरकार कल फिर इस स्टे के खिलाफ कोर्ट के सामने जा रही है। जी हां पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव का कहना है कि कोर्ट ने आरक्षण का गजट नोटिफिकेषन नहीं होने के चलते चुनाव पर स्टे किया है। गजट नोटिफिकेषन का कार्य चल रहा है, कल कोर्ट में इस स्टे को सरकार खारिज कराएगी।
अगर ऐसा होता है तो पंचायत चुनाव अपने तय कार्यक्रम के तहत ही होंगे, लेकिन कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने आरक्षण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये हैं, उन सवालों का सरकार क्या जवाब देगी ये देखना भी दिलचस्प होगा।