उत्तराखंड के 12वे मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी
कई समय से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा की जा रही थी, वही आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला आ चुका है , बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक में आज सीएम चेहरे पर मुहर लग चुकी है। आज उत्तराखंड को 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी की वापसी हो गयी है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की कमान सौपी गयी है। भाजपा विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही राज्य में 11 दिनों से जारी मुख्यमंत्री पद की चर्चाएं खत्म हो गयी है । दरअसल पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से हार जाने के कारण अन्य नेता भी सीएम पद के लिए दावेदारी करने लगे थे। वही आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी दोबारा सीएम की कमान थामने जा रहे है इसी के साथ ही उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने का भी मिथक टूट चुका है