उत्तराखंड में फिर बेरोजगारी ने बनाया रिकॉर्ड, शहरी बेरोजगारी के मामले में पहले नंबर पर पहुंचा उत्तराखंड, देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार उत्तराखंड में जीहां चौंक गए ना आप लेकिन ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। एनएसओ ने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण अक्तूबर 2021 से दिसंबर 2021 में इस बात का खुलासा किया. रिपोर्ट की माने तो उत्तराखंड में देश में सबसे ज्यादा 15.5 फीसद बेरोजगारी है। एनएसओ की ओर से जारी त्रैमासिक बुलेटिन में दर्ज आंकड़ों का अध्ययन से पता चलता है कि कोरोना महामारी के बाद उत्तराखंड में जनवरी 2021 से लेकर सितंबर 2021 तक शहरी बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई। अक्तूबर से दिसंबर 2020 में राज्य की शहरी बेरोजगारी की दर 11.6 फीसद रही। जनवरी से मार्च 2021 में यह बढ़कर 14.3 फीसद हो गई। अप्रैल से जून 2021 में यह बढ़कर 17.0 फीसद और जुलाई से सितंबर के दौरान बेरोजगारी दर बढ़कर 17.4 फीसद हो गई। यह कोरोना संक्रमण के चरम का कालखंड था। अक्तूबर से दिसंबर 2021 में शहरी बेरोजगारी दर घटकर 15.5 फीसद रह गई। रिपोर्ट के मुताबिक देश के दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तराखंड की शहरी बेरोजगारी दर सबसे अधिक रही।