पहाड़ पर बयानबाजी के बाद गंगा की शरण में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
सदन में पहाड़ के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद चौतरफा विरोध में घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बुरे फंस गये हैं।
बढ़ते विरोध के बाद प्रेमचंद अग्रवाल उसी गंगा के तीरे पहुंचे गये जो खुद पहाड़ों से बहती आ रही है। उन्होंने गंगा किनारे आचमन किया और हाथ जोड़कर मां गंगा से न्याय की गुहार लगाई है।
लेकिन इन तस्वीरों के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल फिर लोगों के निशाने पर आ गये। लोगों ने कैमरे के सामने मां गंगा की प्रार्थना को लेकर सवाल खड़े किये हैं।
पहाड़ पर दिये बयान के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विपक्ष और लोगों के निशाने पर तो हैं ही साथ ही उन्हें भाजपा संगठन का गुस्सा भी झेलना पड़ा है। उनकी बयानबाजी के बाद भाजपा संगठन ने उन्हें प्रदेश कार्यालय तलब कर जमकर लताड़ लगाई है और मंत्री को शब्दों का सही चयन करने की नसीहत दी है।