Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड को मिल रही है एक और वंदे भारत ट्रेन, लखनऊ से देहरादून के बीच होगा संचालन

देहरादून से लखनऊ जाने वाले राज्य के यात्रियों को एक बौर बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। दिल्ली-देहरादून के बाद एक और वंदे भारत ट्रेन का संचालन देहरादून- लखनऊ के बीच शुरू होने जा रहा है।
ये ट्रेन उत्तर रेलवे के हिस्से में रहेगी, जो पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। ट्रेन सुबह देहरादून को जाएगी और उसी दिन रात में लखनऊ वापस आ जाएगी। इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटा जा सकेगा। इसी नवरात्री में ट्रेन का स्क्वैजल और किराये की घोषणा हो जाएगी।
इस वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की सुविधाएं होंगी। ट्रेन का रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, और देहरादून तक रहेगा। अपनी यात्रा में वंदे भारत ट्रेन पांच पड़ावों में रूकेगी। ट्रेन किराया 1200 से 1800 रुपये के बीच हो सकता है।
आपको बता दें कि लखनऊ में लगभग पांच लाख उत्तराखंड के लोग रहते हैं और उनके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन बड़ी राहत होगी। वर्तमान में लखनऊ से देहरादून के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है और अन्य शहरों से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरती हैं। इसी तरह देहरादून से लखनउ जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *