Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार का वीआईपीयों के नाम संदेश, 31 मई तक चारधाम यात्रा से बचने को कहा

धामों में वीआईपीयों के दर्शन के चककर में परेशान होते हैं आम श्रद्धालचारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और तीर्थयात्रियों को सुगम, सुखद और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने राज्य के सभी गणमान्य व्यक्तियों, राज्य स्तरीय अधिकारियों, न्यायपालिका के सदस्यों से उनकी सुविधा के लिए दो से 31 मई तक की अवधि के दौरान धामों में यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है।
सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि वीआईपीयों के चलते धामों में आम श्रद्धालु परेशान होता है. वीआईपी बैक डोर से दर्शन कर लेते हैं मगर आम भक्त लम्बी कतारों में अपनी बारी का घंटों इन्तजार करता है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सरकार ने पिछली बार भी वीआईपीयों से कुछ ऐसी ही अपील की थी मगर किसी ने मानी नहीं, बावजूद इसके पहले दिन से वीआईपी धामों पर टूट पड़ते हैं, उनके साथ चेले चपाटों की लम्बी चौड़ी टीम अलग से पहुँचती है.इस बार क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा.
आपको बता दें की इस बार 30 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री और 2 मई को केदारनाथ, 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *