Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

24 घंटों से ठप है उत्तराखंड सरकार का आईटी सिस्टम, न हैकर का पता चला न सरकारी विभागों की वेबसाइट्स चल पाईं

बीते दिन सुबह हुये साइबर हमले के बाद अभी भी उत्तराखंड सरकार का आईटी सिस्टम खड़ा नहीं हो पाया है। सरकार की 90 वेबसाइट्स ठप हैं जिसमें सीएम हेल्पलाइन से लेकर कई महत्पवूर्ण साइटें हैं जिन पर हर रोज हजारों लोग अपनी शिकायत या काम के लिये विजिट करते हैं।
जमीनों की रजिस्ट्री बंद चल रही है।
ये साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं। जो अभी भी बंद हैं।
बीते रोज दिनभर वायरस से छुटकारा पाने की कोशिशें चलती रही मगर सफलता नहीं मिली। देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन कुछ देर बार ये फिर से धड़ाम हो गया।
अभी तक आईटी सिस्टम नहीं चल पाया, हमला किसने किया कहां से किया इस बात का पता भी नहीं चल सका है। ये साइबर हमला उत्तराखंड की आईटी संरचना की कमजोरियों को उजागर करता है और इस बात की ओर इशारा करता है कि राज्य की साइबर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है
इस खबर को दिये जाने तक स्टेट डाटा सेंटर से जुड़ी सभी वेबसाइट्स पूरी तरह से बंद चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *