अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। सरकार ऐसे अग्निवीरों को समूह ग के वर्दीधारी पदों पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देगी।
इसके लिये अग्निवीरों को एक लिखित और मेडिकल टेस्ट देना होगा। जबकि फिजिकल में उन्हें छूट दी जाएगी।
एक अनुमान मुताबिक अग्निवीरों की पहली खेप में 850 उत्तराखंड मूल के अग्निवीर सेवानिवृत्त होकर घर लौटेंगे।
अग्निवीरों की ये पहली खेप 2026 में घर लौटेगी।
समूह ग के ये वर्दीधारी पदों की बात की जाए तो अग्निवीरों को
अग्निशमन और नागरिक पुलिस में कांस्टेबल/उपनिरीक्षक के पदों में आरक्षण मिलेगा।
कारागार पुलिस सेवा के (बंदी रक्षक पदों पर,
वन विभाग में वन रक्षक
राजस्व पुलिस के तहत पटवारी,
आबकारी में (पुलिस बल) और परिवहन विभाग (पर्वतन दल) के पदों में आरक्षण दिया जाएगा।