Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार की मुस्लिम नाम बदलने की घोषणा, चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के बदले पर मुहर

देवभूमि उत्तराखंड में धामी सरकार ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सड़कों के नाम बदल दिये हैं। जिसमें अधिकांश नाम मुस्लिम थे, जिन्हें अब भारतीय संस्कृति और प्रचानी इतिहास से जुड़े नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में अब एक प्रस्ताव तक उसे कैबिनेट मंजूरी के लिये लाया जाएगा।
चलिये आपको बताते हैं कि किन स्थानों और सड़कों के नाम बदले गये हैं।
जिला हरिद्वार-
औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर
गाजीवाली- आर्यनगर
चांदपुर -ज्योतिबा फुले नगर
मोहम्मदपुर जट -मोहनपुर जट
खानपुर कुर्सली -आंबेडकर नगर
इदरीशपुर- नंदपुर
खानपुर -कृष्णपुर
अकबरपुर फाजलपुर – विजयनगर
जिला देहरादून-
मियांवाला -रामजीवाला
पीरवाला -केसरीनगर
चांदपुर खुर्द -पृथ्वीराज नगर
अब्दुलापुर -दक्षनगर
जिला नैनीताल-
नवाबी रोड -अटल मार्ग
पनचक्की से आईटीआई मार्ग -गुरु गोलवलकर मार्ग
जिला ऊधम सिंह नगर-
नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्या पुरी के नाम से जाना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *