Sunday, April 27, 2025
उत्तराखंड

बजट में उत्तराखंड को मिला बड़ा तोहफा, सीएम धामी ने जताया वित्त मंत्री का आभार

आम बजट में वित्त मंत्री ने उत्तराखंड को दैवीय आपदा सहायता में बड़ा तोहफा दिया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड को बादल फटने और लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ है, इसलिए हमने केंद्रीय बजट में उनसे लिए सहायता राशि रखी है। हम बादल फटने और लैंडस्लाइड से हुए नुकसान से उबरने के लिए उत्तराखंड सरकार को सहायता देंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को हर तरह के मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी।
वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *