Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड को केंद्र से मिले 453 करोड़ रुपये, बनेंगे 12 नए रास्ते और 3 पुल

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने उत्तराखंड को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) के अंतर्गत 12 कार्यों के लिए 453.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत प्रदेश में 332.90 किमी सड़क और तीन पुल बनाए जाएंगे। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि यह राशि प्राप्त प्रस्तावों के क्रम में जारी की गई है। इन योजनाओं के किसी रिवाइज एस्टीमेट पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से अक्टूबर 2024 में 12 परियोजनाओं के लिए सीआरआइएफ के तहत बजट आवंटन का अनुरोध किया था। इसे अब केंद्र ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्र में उपसचिव शशि भूषण कुमार द्वारा इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित किया गया है।
इन योजनाओं में चंपावत जिले में 36 किमी लंबे काठगोदाम-पंचेश्वर मोटर मार्ग के लिए 43.11 करोड़, चमोली में नंद्रप्रयाग से घाट तक 18.55 किमी डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्य को 35.28 करोड़, ऊधम सिंह नगर में खटीमा-मेलाघाट तक 12 किमी मार्ग के लिए 20.92 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *