उत्तराखंड ने किया 25वें साल में प्रवेश, राज्य स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री का राज्य के नाम संदेश, सीएम ने किया शहीदों को याद
उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इसके लिए सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने 13 जिलों के लोगों से संवाद किया। अपने संदेश में पीएम ने उत्तराखंड सरकार के विकास कार्यों की तारीफ करते हुये कहा कि इस वक्त उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुष्कर सिंह धामी आज सुबह सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचे। यहां सीएम ने राज्य आंदोलन में अपनी शहादत देने वालों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बता दें कि 9 नवंबर 2000 को यूपी से अलग होकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। भारत के 27वें राज्य के रूप में बने इस राज्य का नाम उत्तरांचल रखा गया। जनवरी 2007 में स्थानीयी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया। पृथक राज्य के लिये वर्षों तक लोगों ने संघर्ष किया और इस संघर्ष में 42 शहादतें भी हुईं।