पिथौरागढ़ जिले में सुबह10.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। जिस स्थान पर भूकंप आया वह क्षेत्र नेपाल की सीमा के पास का है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की गति 4.6 मापी गयी है साथ ही गहराई 05 किमी रही। हालांकि अभी तक किसी भी जानमान को नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के सभी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत और जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा समस्त थाना क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना प्राप्त की गई।