Uttarakhand में Corona Vaccine के स्वागत की तैयारी शुरू
देश भर में बढ़ते कोरोना केस पर जानिये बड़ी खबर
केंद्र सरकार ने राज्यों को दी कोरोना वैक्सीन एडवाइजरी
कोल्ड चेन बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की पूरी हो रही तैयारी
वैक्सीन की सुरक्षा और तापमान मेंटेन करने के लिए हो रही तैयारी
उत्तराखंड को मिल सकती है 20 से 25 लाख वैक्सीन
सभी कोविड केयर सेंटरों में कोल्ड स्टोर बनाए जा रहे हैं
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गयी हैं …. जी हाँ अगर आप कोरोना से डरे हुए घरों में एहतियातन किसी दवा का इंतज़ार कर रहे हैं तो ये खबर आपको राहत देने वाली है क्यूंकि कोरोना की वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन मेंटेन करने की तैयारी बड़े स्तर पर हमारे उत्तराखंड में शुरू हो गई है…. राज्य सरकार इसके लिए कोविड सेंटरों में कोल्ड स्टोर बनाने के साथ ही कोल्ड चेन को मजबूत करने में जुटी है
जिस तरह से खबर केंद्र सरकार के हवाले से मिल रही है उसके मुताबिक अगले साल मई और जून तक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र सभी राज्यों को टीकाकरण का पूरा प्लान तैयार करने को कहा गया है….. अब ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र के निर्देश पर सरकार ने राज्य, जिला और ब्लॉक के स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर लिया है।
टीकाकरण के लिए कोरोना वॉरियर का डाटा भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ अब वैक्सीन की सुरक्षा और एक से दूसरे स्थान पर इसे सुरक्षित पहुंचाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर जिले और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोर तैयार किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन की सुरक्षा और तापमान मेंटेन करने के लिए पहले चरण में उत्तराखंड में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में कोल्ड स्टोर बनाए जा रहे हैं। हर कोविड सेंटर में 20 से 25 हजार वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता तैयार की जाएगी। इसके लिए बड़े रेफ्रिजरेटर भी खरीदे जा रहे हैं।