जनता को तीन माह बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत मिली है। पेट्रोल और डीजल के दामों में शुल्क घटाने को लेकर उत्तराखंण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का आभार जताया है। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने के निर्णय पर भी पीएम मोदी को प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता को राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से इसका सीधा लाभ जनता को होगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपये घटाए गए हैं, इससे भी जनता को लाभ होगा। ईंधन उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल के दामों में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है।