Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

हेलीकॉप्टर से उतरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अब सड़क मार्ग से करेंगे राज्य में सफर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिये बीते दिनों एक डेड लाइन तय की थी। इस बीच काफी सड़कें गड्ढा मुक्त तो कर दी गईं मगर कई स्थानों पर हालात अभी भी वहीं हैं।

मगर अब मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के पेंच कसने का पूरा मन बना लिया है। इसके लिये सीएम ने तय किया है कि अब वो बैठकों, सार्वजनिक दौरों में हवाई सफर नहीं करेंगे यानी सीएम हेलीकॉप्टर के बजाए ऐसे कार्यक्रमों में सड़क मार्ग से जाएंगे।

सड़क मार्ग से जाने का मुख्य कारण यही होगा कि सड़कों की हालत देखी जाएगी कि वो कैसी है। अगर किसी सड़क में गड्ढे मिले सड़कों पर अवस्वस्था मिली तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

हेलीकॉप्टर में सीएम अब तब ही सफर करेंगे जब अपरिहार्य कारण होंगे। यानी इमरजेंसी में।

सीएम के इस फरमान के बाद खासकर लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। देखना होगा कि सीएम के फैसले के बाद राज्य की सड़कों की हालत सुधरती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *