Uttarakhand Budget Session: भू-कानून को लेकर बाहर प्रदर्शन, पूर्व विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया
Uttarakhand Budget Session: भू-कानून को लेकर बाहर प्रदर्शन, पूर्व विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी विधायकों ने वेल में जाकर नारेबाजी की। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।
उधर भू कानून लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक भीम लाल सहित अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस सभी को वाहन से दूसरे स्थान पर ले गई है।
आज मंगलवार 18 से 20 फरवरी तक उत्तराखंड विधानसभा सत्र चलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से दो विधेयक व तीन अध्यादेश भी सदन पटल पर आएंगे। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट पेश करेंगे