टिहरी के गौरव सकलानी ने दसवीं और जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने बारहवीं में किया टॉप
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ( UBSE या उत्तराखंड बोर्ड ) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 80.26 फीसदी जबकि 10वीं का 76.91 फीसदी रहा। हाईस्कूल (10वीं) में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि पूर्णानंद इंटर कॉलेज, जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी मार्क्स हासिल कर इंटर (12वीं) में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
रैंक – 2, जिज्ञासा, एसवीएमएचएसएस, काशीपुर, 97.80 फीसदी (489/500)
रैंक 3- शिवानी रावत, ब्राइट करियर चिल्ड्रन एकेडमी निमरूचौर, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 3- तनुज जगवान, एडीएसवीएमएचएसएस सुमरी भरदार रुद्रप्रयाग, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 3- लक्षित सिंह बिष्ट, ग्लोरियल इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़, 97.60 फीसदी (488/500)
रैंक 4- आंचल, बीएचएसवीएम कांडी छाम टेहरी गढ़वाल, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 4- ओम प्रपान दीप, गौरी एमपीआईसी, रुद्रप्रयाग, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 4- विवेक कुमार दिवाकर, उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज, काशीपुर, 97.40 फीसदी (487/500)
रैंक 5- आकाश कुमार, एसवीएमआईसी भेल रानीपुर, हरिद्वार, 97.20 फीसदी (486/500)
रैंक 5- सुमित राणा, एसवीएम एचएसएस कांडी सौर छाम, टेहरी गढ़वाल, 97.20 फीसदी (486/500)
रैंक 5- सुमित सिंह मेहता, विवेकानंद वीएम आईसी, बागेश्वर, 97.20 फीसदी (486/500)
12वीं के टॉपर
रैंक 1- ब्यूटी वत्सल, पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज, जसपुर, 96.60 फीसदी मार्क्स (483/500)
रैंक 2- युगल जोशी, डीएसएन गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, नैनीताल, 95.40 फीसदी मार्क्स (477/500)
रैंक 3- राहुल यादव, एसवीएम इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश देहरादून, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- सार्थक मैथानी, एसवीएम इंटर कॉलेज, चंबा टेहरी गढ़वाल, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- वैभव थपरियाल, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- दीपक सती, रानीखेत इंटर कॉलेज, , 95 फीसदी (475/500)
रैंक 3- मुकेश उपाध्याय, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 95 फीसदी (475/500)
रैंक 4- आकाश, एसवीएम इंटर कॉलेज, भेल रानीपुर हरिद्वारा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- अर्पित त्रिपाठी, एसवीएम इंटर कॉलेज, भेल रानीपुर हरिद्वारा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- प्रशांत चमोली, सरस्वती विद्या मंदिर इंटरकॉलेज, जखनिधर टेहरी गढ़वाल, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- जतिन पुष्पवान, एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानली, पौड़ी गढ़वाल, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 4- कमल चंद्र जोशी, पीपीएसवीएम इंटर कॉलेज, नानकमट्टा, 94.80 फीसदी (474/500 )
रैंक 5- अजीता तिवारी, एलडीबी विवेकानंद वीएमआईसी, अलमौड़ा, 94.60 फीसदी (473/500 )
रैंक 5- गौरव बिष्ट, विवेकानंद वीएम इंटर कॉलेज, बागेश्वर, 94.60 फीसदी (473/500 )
रैंक 5- अंजली वर्मा, बीएसएस विद्यालय, नैनीताल, 94.60 फीसदी (473/500 )