उत्तराखंड विधानसभा सत्र से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार यानी 9 दिसंबर से आरम्भ हो रहा है। चुनाव से पूर्व राज्य सरकार का यह आखिरी सत्र है। शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले बुधवार को सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज श्याम को रखी हैं, जिसमे कई मुद्दों पर चर्चाएं होंगी। विकास के मुद्दे के साथ विधायकों से जुड़े मुद्दों को अंकित किया जाएगा। सीएम धामी ने विपक्ष के साथ मिलकर सत्र को बेहतरीन बनाने की बात भी कही है।
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के बाद विधायकों को अपनी 24 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। किसी भी विधायकों के सहयोगी व सुरक्षा कर्मियों को विधानसभा परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और अन्य विजिटर्स के लिए भी आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रहेगी। साथ ही जो रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे, उनका विधानसभा में आने से पहले एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सत्र के दौरान सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक होगा जहां प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी साथ ही मुख्या द्वार से लेकर सदन तक सैनिटाइज कराने की व्यवस्था करवाई जायेगी। प्रेमचंद्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की जाँच रखने को कहा हैं इसके साथ ही आवश्यक व्यवस्था जल्द पूरी करने पर जोर दिया।