उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू, अनुपमा रावत ने उठाया महंगाई का मुद्दा
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के तीन दिवसीय प्रथम सत्र का आज से आगाज हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सरकार की ओर से अब तक किए गए कार्यों को सदन पटल रखा। पर्यटन, खेल सहित तमाम क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को लेकर राज्यपाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार को अब तक किए विशेष कार्यों के लिए सम्मान भी मिला है। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में वहां की जरूरतों के मुताबिक योजनाएं शुरू की गई है। वहीं विपक्ष ने पहले दिन ही सदन में जमकर हंगामा काटा।
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सदन में महंगाई का मुद्दा उठाया। सदन में सरकार की ओर से कोई जवाब ना मिलने के बाद विधायक अनुपमा रावत सदन से बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गयी। उन्होने अपने दुप्पटे पर ही पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों को लिखकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।