उत्तराखंड को फिर मिली विंटर गेम्स की मेजबानी, ओली में 29 जनवरी से होगा आगाज
भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी एक बार फिर उत्तराखंड को सौंप दी है। इस बार भी औली में शीतकालीन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक किया जाएगा। जिसके तहत यहां अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नोडिक, स्की माउंटेनिंग इवेंट होंगे।
लेकिन शीतकालीन खेल पूरी तरह से मौसम की मेहरबानी पर निर्भर करेंगे। क्योंकि पिछले साल भी शीतकालीन खेल यहां नहीं हो पाये थे। बर्फबारी न के बराबर हुई थी ऐसे में ओली की ढलानों पर पर्याप्त बर्फ नहीं थी जिसके चलते पिछले साल भी खेल स्थगित करने पड़े थे। इससे पहले भी 2021 में बर्फ की कमी के चलते ओली में शीतकालीन खेल नहीं हो पाये थे।
ऐसे में इस बार उम्मीद है कि ओली में ठीकठाक बर्फबारी होगी, अगर ऐसा नहीं होता तो एक बार फिर शीतकालीन खेल खटाई में पड़ सकते हैं।