सर्दियों में बिजली की भारी मांग के बीच यूपीसीएल ने दो माह की बिजली का इंतजाम विभिन्न माध्यमों से कर लिया है। जनवरी और 15 फरवरी तक निगम को दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद के लिए कोशिशें चल रही हैं। पिछले दिनों राज्य में बिजली की किल्लत की वजह से भारी संकट पैदा हो गया था।
यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने अपने अधिकारियों को दिल्ली भेजा, जिस पर केंद्र सरकार ने सात राज्यों से करीब 400 मेगावाट बिजली उत्तराखंड को उपलब्ध कराई थी। एमडी अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी माह के लिए करीब 800 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जिसका इंतजाम कर लिया गया है।
15 फरवरी तक भी कोई परेशानी नहीं है लेकिन इसके बाद बाजार में उपलब्धता अपेक्षाकृत कम है। लिहाजा, 15 फरवरी के बाद कुछ किल्लत पैदा हो सकती है। हालांकि उन्होंने अभी प्रयास जारी रखने की बात कही। यूपीसीएल का दावा है कि वर्तमान में बिजली उपलब्ध होने के चलते कटौती नहीं की जा रही है।