यूपी में बाबा… गाने वाली मशहूर कवियित्री अनामिका जैन अंबर साइबर ठगों के निशाने पर
सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में मजबूत काननू व्यवस्था का हवाला देते हुये यूपी में बाबा गीत गाने वाली मशहूर कवियित्री अनामिका जैन अंबर खुद साइबर ठगों के निशाने पर आ गईं हैं।
मेरठ में उनकी सास को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की और उनसे एक करोड़ रूपये की मांग कर डाली।
जैसे ही ये मामला सामने आया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई।
ठगों ने पुलिस बनकर फोन किया और कहा कि अनामिका जैन अंबर के पति सौरभ जैन सुमन उनके पास हैं और उन पर एक नाबालिक के साथ गैंग रेप में शामिल होने का आरोप है, लिहाजा अगर उन्हें बचाना है तो एक करोड़ रूपये दे दें।
व्हाट्सैप कॉल के जरिए ये फोन ठगों ने अनामिका जैन अंबर की सास को किया था। मीडियो रिपोट्स की मांने तो ये फोन पाकिस्तान से किया गया था, और ठग ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का कमिश्नर बताया था।
इसके बाद मेरठ पुलिस को इसकी शिकायत की गई है। मेरठ साइबर सैल ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।