Monday, December 9, 2024
उत्तर प्रदेशचुनावराज्यराष्ट्रीय

यूपी में चौथे चरण के लिये प्रचार थमा, 23 फरवरी को होगा मतदान

लखनऊ यूपी में तीन चरणों के तहत 172 सीटों पर मतदान निपट चुका है। अब चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा। चौथे चरण के तहत यूपी के 9 जिलों की 59 सीटों के लिये मतदान होना है। चौथे चरण के मतदान को देखते हुये यूपी में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों में चुनाव होने हैं जिसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेह और बांदा जिले शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और कोविड सुरक्षित तरीके से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। आपको बता दें कि इस चरण में रायबरेली में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आईं अदिति सिंह भी मैदान में हैं। साथ ही लखीमपुर खीरी में भी मतदान होना है। किसानों के विरोध और लखीमपुर में हुई हिंसा के कारण इस जिले पर सभी की निगाहें हैं। जहां लखीमपुर खीरी कांड के बाद से सियासत गर्म है। ऐसे में विपक्ष बीजेपी पर आशीष मिश्र को बचाने के आरोप लगा रहा है और भाजपा को किसान विरोधी भी बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *