यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शारदा परिवार से की मुलाकात, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने किया स्वागत
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ में शारदा परिवार से मुलाकात की है। घर पहुंचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया।
इस दौरान परिवार के सदस्य व्यापारी नेता उमेश अग्रवाल, शारदा टेक्सटाइल के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, चिराग अग्रवाल समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया।
आपको बता दें कि बीती 8 अगस्त को विनीत अग्रवाल शारदा की माता जी का निधन हुआ था, और इधर 24 नंवबर को उनके चाचा जी का भी निधन हुआ, लिहाजा परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सांत्वना प्रकट करने के लिये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घर पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि डिप्टी सीएम परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ कुछ समसामयिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई।