केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवप्रयाग में किया गंगा पूजन, बोले देवता इसी धरा पर निवास करते हैं
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देवप्रयाग पहुंचकर गंगा-अलकनंदा के संगम पर पूजन-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने नदी संरक्षण और जल संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि छोटी छोटी जलधाराओं और जल स्रोतों के संरक्षण से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चार के तहत देवप्रयाग क्षेत्र में सड़क सर्वे कराया गया है। जो गांव अभी तक सड़कों से नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोड़ने का काम तेजी से किया जाएगा। उन्होंने जल संरक्षण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मनरेगा और अन्य योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों का संवर्धन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है।
गंगा-अलकनंदा के संगम पर मंत्री ने कहा, यहाँ की शांत और चंचल धाराएं मन को आनंदित कर देती हैं। सचमुच, देवता इसी धरा पर निवास करते हैं। उन्होंने विधायक विनोद कंडारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पैदल पुल बनाए गए हैं और विकास के अन्य कार्य भी तेजी से हो रहे हैं।