टंकी से उतरे युवा बेरोजगार, प्रमुख सचिव सीएम ने बातचीत के लिये बुलाया
मुख्यमंत्री की ओर से बुलावा आने के बाद बेरोजगार संघ के युवा टंकी से उतर गये हैं। पिछले 20 घंटे से ये युवा देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित जल संस्थान की टंकी पर चढ़ गये थे। युवाओं की उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने, उर्जा महकमे में भर्ती निकालने समेत कई मांग हैं। इन्हीं मांगों को लेकर बेरोजगार संघ के युवा पहले से आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन इसी बीच कल शाम को दो युवा टंकी पर चढ़ गये। आज पुलिस द्वारा उनकी मांगों के संबंध में उनकी फोन पर आला अधिकारियों से बात कराई गई और इसके बाद युवा टंकी से उतरने को राजी हुये।