देहरादून में बेरोजगारों का सीएम आवास कूच, कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर प्रदर्शन
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में आज देहरादून में प्रदेशभर के युवाओं ने सीएम आवास कूच किया। इस दौरान युवा बड़ी संख्या में देहरादून के गांधी पार्क में एकत्र हुये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युवाओं की मांग है कि सरकार कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये, साथ ही तमाम भर्ती परीक्षाओं में आउट ऑफ सेलेबस प्रश्न पीछने की परंपरा को खत्म किया जाए।
बेरोजगारों ने एलान किया है कि अगर सरकार आज शाम तक उनकी मांगे नहीं मानती तो आज से ही देहरादून में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।