अभी जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन, एम्स दिल्ली ने मौत की खबरों का किया खंडन
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इस बीच उसकी मौत की खबरें भी चलने लगी, मगर एम्स ने राजन की मौत की खबरों का खंडन किया है। बताया जा रहा है कि उसे कोरोना हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए पुलिस ने एम्स के उस वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसमें उसे भर्ती कराया गया है.
दरअसल, डॉन छोटा राजन को 2001 में होटल कारोबारी जया शेट्टी की हत्या के मामले में मई 2024 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. पत्रकार जेडे की हत्या के मामले में भी उसे 6 साल पहले इसी तरह की सजा सुनाई गई थी।
2015 में इंडोनेशिया से प्रत्यर्पित होकर उसे भारत लाया गया था।