देहरादून- खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है। उमेश कुमार ने दावा है कि सीएयू में भ्रष्टाचार का जमकर बोल बाला चल रहा है। लोगों ने क्रिकेट को पैसा कमाने का अड्डा बना दिया है। कहा कि वे क्रिकेट में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आगाज कर चुके हैं और इस मसले को विधानसभा में उठाने जा रहे हैं। विधानसभा के अंदर वो सबूतों के साथ खुलासा करेंगे जिसे देख सबके होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में उत्तराखण्ड की टीम को शर्मनाक हार मिली थी लेकिन इससे भी शर्मनाक स्थिति तब बन गई जब खबरें आईं कि रणजी खेलने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को मैच से पहले खाना तक नहीं मिला। जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के खिलाफ चौतरफा हमले शुरू हो गये। इसी क्रम में अब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी सीएयू के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है। जय भारत टीवी से बात करते हुये उमेश कुमार ने उत्तराखण्ड सरकार के बजट को दिशाहीन बताया और राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कहा कि प्रत्याशी तय होने के बाद वे अपना निर्णय लेंगे।