यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इस भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने गिरफ्तार हुये आरोपियों से 91.9 लाख की धनराशि भी रिकवर की है। इस मामले में अब तक 39 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच अभी जारी है और कई दूसरे आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। जिन आरोपियों की इस मामले में अब तक गिरफ्तारी हुई है उनसे अब तक एसटीएफ ने 91.9 लाख रूपये भी रिकवर कर लिये हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एसटीएफ ने अब तक 80 अभ्यर्थी और गवाहों के 161 के तहत बयान भी दर्ज कराये हैं। वहीं 30 अभ्यर्थी या गवाह ऐसे हैं जिनके 164 में बयान रिकार्ड किये गये हैं। हालांकि यहां अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पैसे लेकर पेपर पाये थे उनकी संख्या कितनी है और वो कौन हैं, एसटीएफ जो धनराशि रिकवर की है वो इस बड़े भर्ती घोटाले के हिसाब से बेहद कम है। हालांकि एसटीएफ की जांच अभी जारी है।
आपको बता दें कि खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर कोर्ट ने पिछले सुनवाई में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में चल रही जांच का पूरा ब्योरा तलब किया था। इस याचिका पर कोर्ट अब 21 सितंबर को सुनवाई करेगी।