Thursday, April 18, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

Uksssc Paper leak : धामपुर का टेंपो चालक केंद्रपाल गिरफ्तार, पेपर लीक कर जुटाई करोड़ों की संपत्ति

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। बीते दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नकल माफियाओं में शामिल धामपुर के केंद्रपाल की गिरफ्तारी की गई। उसने महज 10 वर्षों में नकल गिरोह से जुड़कर करोड़ों की संपत्ति जुटा ली। धामपुर में तो उसकी करोड़ों की जमीनें हैं ही, वह सांकरी में हाकम के रिजॉर्ट में पार्टनर भी है। चंदन मनराल का भी वह पुराना जानकार है। एसटीएफ उसके बारे में अन्य जानकारियां भी जुटा रही है। एसटीएफ के अनुसार, केंद्रपाल वर्ष 1996 में टेंपो चलाता था। कुछ वर्षों तक उसने रेडिमेड कपड़ों की दुकान भी चलाई। इसके बाद कपड़ों की सप्लाई करने लगा। वर्ष 2011 में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह से जुड़ गया। उसके हाकम सिंह रावत, चंदन मनराल आदि से संपर्क हो गए। इस दरम्यान उसने हाकम सिंह के साथ मिलकर सैकड़ों युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराई और करोड़ों रुपये जुटाए। केंद्रपाल उन लोगों के संपर्क में भी रहता था, जिन्होंने पेपर मुहैया कराए हैं। एसटीएफ अब इन लोगों से भी पूछताछ करेगी। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसके साथ ही एसटीएफ ने धामपुर में एक शिक्षक को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की है। इधर यूकेएसएस एससी पेपल लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई के तहत आरआईएमएस कंपनी लखनउ का मालिक राजेश चौहान को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश चौहान पर आरोप है कि उसने केंद्रपाल और अन्य के साथ मिलकर पेपर का सौदा किया था। केंद्रपाल और राजेश चौहान की गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक मामले में अब तक कुल 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी नकल गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होनी बाकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *