Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन-रूस तनावः सैटेलाइन तस्वीरों में यूक्रेन की ओर बढ़ती दिखी रूसी सेना और तोपें

रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद से पूरी दुनिया में चिंताजनक माहौल बना हुआ है। यूक्रेन सीमा पर रूसी सेना की गतिविधियां बढ़ती नज़र आ रहीं है। उससे ये साफ़ है कि जंग अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच सैटेलाइट से चौका देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सैनिकों की मूवमेंट काफ़ी बढ़ती नज़र आ रही है। यहां हथियारों से लैस वाहन, तोपखाने, टैंक और सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं यूक्रेन की सीमा से करीब 35 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व के सोलोटी गैरीसन में रूस के सैनिकों और गाड़ियों का काफ़िला और राइफल बटालियन को आते देखा जा सकता है। इसके साथ सोलोटी के पास दक्षिण की ओर बढ़ रही हथियारों से लैस बटालियन भी तस्वीरों में दिख रही है। वहीं यूक्रेन की सीमा से करीब 15 किमी उत्तर में स्थित वालुयकी में रूसी गोलाबारी बढ़ गई है। साथ ही मैक्सार की ओर से जारी की गई तस्वीरों से पता चला है कि इस क्षेत्र में हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया जा रहा हैं।

चौकाने वाली बात ये है कि सैनिक पहले यूक्रेन की सीमा के पास रहकर मोर्चा संभाल रहे थे लकिन अब ये सैनिक आगे बढ़ने लगे हैं। सैटेलाइट तस्वीरों में ये भी दिखाई दे रहा है कि रूसी सैनिक पिछले एक सप्ताह से फॉरेस्ट एरिया में छोटे-छोटे बंकर बनाकर रह रहे है। 13 फरवरी को ली गयी सैटेलाइट तस्वीरों में और 20 फरवरी को ली गयी सैटेलाइट तस्वीरों में काफ़ी बदलाव देखा जा रहा है। नई तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि आसपास की बर्फ सैनिकों और सैन्य वाहनों की वज़ह से पूरी तरह से हट गई है और अब एक से अधिक स्थानों पर सैनिकों का मूवमेंट साफ दिखाई दे रहा है।

रुसी सैनिक गैरीसन में तैनात बड़े युद्ध समूहों के रूप में आगे बढ़ने लगे हैं। वहीं यूक्रेन के साथ सीमा से करीब 30 किलोमीटर दूर बेलगोरोड में सैनिकों की तैनाती कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि वर्तमान में रूस ने यूक्रेन को कई मोर्चों से घेर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *