Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

UKPSC: परीक्षा से पहले पुलिस की रिपोर्ट होगी अहम, 8 दिन पहले रद्द भी हो सकती है परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं की तिथि से आठ दिन पूर्व का समय बेहद अहम होने जा रहा है। कुछ गड़बड़ हुई तो परीक्षा आठ दिन पहले रद्द की जा सकती है। जी हां पटवारी पेपल लीक कांड के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब बड़े बदलाव करने जा रहा है। आयोग ने आंतरिक जांच टीम का गठन कर दिया है। ये टीम आयोग की गोपनीयता पर नजर रखेगी। परीक्षा से आठ दिन पहले आयोग द्वारा गठित आंतरिक जांच टीम और पुलिस की टीम अपनी रिपोर्ट देगी। जिसके बाद परीक्षा कराने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही पुलिस और इंटेलीजेंस की निगरानी में प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा। आयोग 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल परीक्षा, 23 से 26 फरवरी के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा और 9 अप्रैल को फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा नये प्रश्न पत्रों के आधार पर कराएगा। इन सभी परीक्षाओं की तिथि से आठ दिन पहले आयोग आंतरिक जांच टीम और पुलिस से आख्या लेगा। अगर पुलिस की ओर से किसी भी तरह का संदेह या कोई इनपुट दिया जाता है जिससे लगे की पेपर लीक की आशंका है तो परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। अगर रिपोर्ट ओके रहती है तब परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। यानी पेपर लीक से परेशान आयोग ने अब गेंद पूरी तरह से पुलिस के पाले में ही डाल दी है, पुलिस टीम को अगर लगता है कि पेपर लीक जैसी स्थिति नहीं है तो ही परीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *