देहरादून में यूकेडी की तांडव रैली, मूल निवास, भू-कानून की मांग
मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर आज देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल ने तांडव रैली का आयोजन किया। जिसमें प्रदेशभर से उक्रांद और अलग-अलग संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार से राज्य में मजबूत भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग की। कहा कि सरकार 24 साल से राज्य के लोगों के साथ छलावा कर रही है, इसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों दल समान रूप से जिम्मेदार हैं।