विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मंगलवार को घोषणा की थी कि छात्र अब दो फुल टाइम डिग्री कोर्स में एक साथ दाखिला ले सकेंगे। यूजीसी और अन्य उच्च शिक्षा नियामकों की ओर से दोनों कोर्स को समान तौर पर मान्यता दी जाएगी। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप है। नई शिक्षा नीति में छात्रों को अपनी इच्छानुसार पढ़ने के लिए अधिकतम आजादी देने की बात कही गई है। यह कदम उसी की दिशा में पहल है। आयोग ने उसी के संबंध में दिशानिर्देशों का एक सेट तैयार किया है, जिसे आज यानी 13 अप्रैल को यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाला जाएगा। इससे पहले, यूजीसी के नियमों ने छात्रों को दो पूर्णकालिक कोर्स को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी थी और वे केवल ऑनलाइन/अल्पकालिक/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ एक पूर्णकालिक डिग्री प्राप्त कर सकते थे।