यूसीसी की उलटी गिनती शुरू, 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस से पहले होगा लागू
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सीएम धामी ने साफ कर दिया है कि राज्य स्थापना दिवस से पहले राज्य में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और यूसीसी समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बीजापुर समीक्षा बैठक हुई है। बैठक में यूसीसी की नियमावली बनाने के संबंध में चर्चा हुई। इस बैठक में गृह, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, अल्पसंख्यक, संस्कृति, खाद्य नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, नियोजन और वित्त समेत तमाम विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें 12 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद यूसीसी की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई थी।
अब इसकी नियमावली बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए बनने वाली नियमावली को अंतिम रूप देने में सभी विभागों को सहयोग करने और समन्वय बनाने के निर्देश दिये हैं। ताकि समय पर यूसीसी को लागू किया जा सके।