Friday, July 18, 2025
राष्ट्रीय

एक ट्रैक पर आमने आसने आ गई दो ट्रैनें और देखते ही देखते बन गये ओडिशा ट्रेन हादसे जैसे भयानक हालात

देश अभी ओडिशा ट्रैन हादसे को भूल भी नहीं पाया था कि एक बार फिर इस हादसे की पुनरावृत्ति होते होते रह गई। जी हां मंजर ऐसा रहा जो हूबहू ओडिशा ट्रेन हादसे जैसा था। बस जगह बदल गई थी। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है। जहां एक ही ट्रैक पर दो रेलगाड़ियां आमने सामने आ गईं। इतना ही नहीं जिस वक्त ये दोनों ट्रेनें एक ट्रैक पर थीं ठीक उसी वक्त बगल के एक ट्रैक से मालगाड़ी गुजर रही थी। यानी सारे हालात ठीक वैसे ही थे जैसे बालासोर ट्रेन हादसे के वक्त रहे होंगे। मगर यहां गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया। आमने-सामने खड़ी इन दोनों ट्रेनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जैसे ही दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर सामने आईं लोगों के रौंगटे खड़े हो गये। हालांकि दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर होती इससे पहले ही ट्रेनों को रोक लिया गया। इसके बाद यात्री ट्रेन से बाहर निकल आये। ठीक उसी वक्त बगल वाली एक पटरी से मालगाड़ी भी गुजर रही थी।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की सफाई भी सामने आ गई। कहा गया कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। लिहाजा ट्रेनें ऑटोमेटिक तरीके से पहले ही रूक गईं। यहां तो ऑटोमेटिक सिग्नल ने जान बचा ली मगर सवाल बड़ा यही है कि आखिर एक ही ट्रेक पर दो ट्रेनें आईं कैसे, इस लापरवाही का भला कोई तो जिम्मेदार होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *