Thursday, July 17, 2025
उत्तराखंड

भीमताल में नदी में डूबने से दो पर्यटकों की मौत, आयु सेना में तैनात थे दोनों युवक

भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों युवक वायु सेना में पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का रेस्क्यू करके बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
भीमताल के चाफी स्थित मूसाताल नदी में गुरुवार को पंजाब से 8 पर्यटक घूमने आए थे। जिसमें चार युवक व चार युवतियां थीं। चारों युवक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो कि पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे। जिसमें से मृत्यु हुए दोनों युवक एयरमैन के पद पर पंजाब के पठानकोट में कार्यरत थे।
इस दौरान घटना स्थल पर दो युवक प्रिंस यादव एवं साहिल ने नदी में नहाने के लिए उतरे थे। जहां पर पैर फिसलने की वजह से दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए। इस दौरान बाहर खड़े साथियों में चीख पुकार मच गया। देखते ही देखते दोनों युवक डूब गए। ऐसी स्थित में दोनों युवकों को बचाने के लिए कोई भी समय नहीं मिल पाया। साथ आए अन्य पर्यटकों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी।
जहां स्थानीय लोग भी पहुंच गए।लोगों ने भी पर्यटकों को हर संभव बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर भीमताल एसओ विमल मिश्रा एवं सीओ प्रमोद कुमार साह ने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके दोनों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शवों को हल्द्वानी के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच करते हुए अन्य जानकारियां एकत्रित करने में पुलिस जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *