Thursday, June 19, 2025
राष्ट्रीय

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं उत्तराखंड की दो खिलाड़ी

बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। इस टीम में उत्तराखंड की नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट का भी चयन हुआ है। दोनों इससे पहले भारतीय टीम के लिए जूनियर लेवल क्रिकेट खेल चुकी हैं। उत्तराखंड के लिए खेलते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाली दोनों पहले खिलाड़ी भी बन गईं हैं।
नंदिनी कश्यप देहरादून की रहने वाली हैं। वो पिछले लंबे वक्त से उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। नंदिनी ने हर टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। नंदिनी भारतीय अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुकी है। उत्तराखंड के लिए भी उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं तो वहीं विकेटकीपर के रूप में उनके कौशल ने हर किसी को प्रभावित किया है।
वहीं राघवी बिष्ट टिहरी की रहने वाली हैं। वो उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी हैं। राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला है। इस साल राघवी का चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था। वनडे में उन्होंने कंगारूओं को दिन में तारे दिखा दिए थे। उत्तराखंड की बेटी ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाया है। तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक जमाकर राघवी बिष्ट ने भारतीय सीनियर टीम के लिए दावेदारी पेश की है।
उत्तराखंड की दोनों खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह दी गई है। नंदिनी और राघवी की कोशिश होगी कि इस मौके को भुनाया जाए और राष्ट्रीय टीम का नियमित खिलाड़ी बना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *