देहरादून में दो दिन में दो बड़े हादसे, दिल्ली हाईवे में आशारोड़ी के पास ट्रक और कार की भिड़ंत
बीते दिनों सैलाकुई में हुई तीन कारों की टक्कर के बाद फिर से राजधानी देहरादून की सड़क लाल हो गई है। बीते दिन तड़के सुबह देहरादून के देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक हरियाणा के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।