उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां एक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। मृतक जवानों में एक जवान आइटीबीपी में और दूसरा जवान बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात था। दोनों जवान इन दिनों छुट्टियों पर घर आए हुए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों जवान ऑल्टो कार में सवार होकर पिथौरागढ़ बाजार से भुर्मुनी गांव की ओर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार गहरी खाई में जा समाई। इस हादसे में सेना के दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक नीरज सिंह धनिक 32 वर्ष के थे और आइटीबीपी में तैनात थे। जबकि मृतक पंकज सिंह खड़ायत बंगाल इंजीनियररिंग में तैनात थे। इस हादसे में कार में सवाल मुकेश बोरा, विपिन खड़ायत और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुये हैं। दोनों जवानों की एक ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से इलाके में शोक की लहर है। मृतक जवानों के परिवार में हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है।