बाबा बौखनाग का आर्शीवाद लेकर रेस्क्यू में जुटे टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए तकनीक के साथ आस्था का भी सहारा लिया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों के दबाव पर अब कंपनी प्रबंधन ने सुरंग के बाहर बौखनाग देवता का मंदिर स्थापित कर दिया है। रेस्क्यू का जिम्मा संभालने आस्ट्रेलिया से टनल एक्सपर्ट अर्नाेल्ड डिक्स पहुंचे हैं। डिक्स की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया में खासी वायरल हो रही है। जिसमें वो बाबा बौखनाग का आर्शीवाद लेते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विदेशी और दूसरे धर्म के होने बावजूद डिक्स ने आस्था को सर्वोच्च स्थान दिया है जबकि टनल निर्माण के वक्त इन्हें बाबा बौखनाग के मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था।