तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक को टूरिज्म टेलब्लेजर अवार्ड, अभिषेक मैठाणी हुये सम्मानित
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित हिमालयन टूरिज्म सम्मान समारोह में तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक को टूरिज्म टेलब्लेजर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बीते दिन देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में ये पुरस्कार तुंगनाथ मठ के प्रतिनिधि अभिषेक मैठाणी ने ग्रहण किया।
आपको बता दें कि तुंगनाथ बहुत ही जाना-माना मंदिर है। तुंगनाथ, पंच केदार (केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, रूद्रनाथ और कल्पेश्वर) में से एक है और ये तीसरे स्थान पर आता है। ज्यादातर लोग सिर्फ केदारनाथ के बारे में ही जानते हैं लेकिन ये पांचों केदार भी उतना ही महत्व रखते हैं, जितना केदारनाथ। तुंगनाथ मंदिर से चंद्रशिला एक किलोमीटर दूर है, लेकिन चढ़ाई बहुत खड़ी है। चंद्रशिला पीक पर मां गंगा का मंदिर बना हुआ है और यहां से चारों तरफ बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां दिखाई देती हैं। यहां से नंदादेवी चोटी को साफ-साफ देखा जा सकता है।
लिहाजा इस ट्रैक पर जाने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ती जा रही है।