ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति, लॉटरी से जीते 10 करोड़
इसके कहते हैं सही मायने में लॉटरी लगना, इसीलिये कहते हैं देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। क्योंकि पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर की छप्पर फाड़ लॉटरी लग गई और ट्रक चलाने वाला रोडपति ड्राइवर रातो रात करोड़पति बन गया।
पंजाब के रूपनगर जिले के बारवा गांव के हरपिंदर सिंह के लिए लोहड़ी का त्योहार इस बार खास बन गया। एक साधारण ट्रक ड्राइवर हरपिंदर सिंह ने पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2025 लॉटरी में 10 करोड़ रुपये जीतकर अपनी किस्मत को बदल लिया। ये इनाम पंजाब में अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी पुरस्कार है। जैसे ही लॉटरी के परिणाम घोषित हुए और हरपिंदर की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरपिंदर ने 500 रूपये की लॉटरी खरीदी थी और इससे वो 10 करोड़ रूपये जीत गये।
इसके बाद गांव में जमकर जश्न मना, परिवार ने गांव में मिठाई बांटी। हरपिंदर सिंह 2023 में एक हादसे का शिकार हुये थे और इस हादसे में उनका एक हाथ चला गया। इससे पहले वो देशभर की सड़कों पर ट्रक चलाया करते थे।
परिवार ने इसे भगवान का बड़ा आर्शीवाद बताया है।