यूसीसी के विरोध में त्रिवेन्द्र का उपवास, 48 घंटे तक चलेगा उपवास
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू कर सकती है, इसे देखते हुये पहले से यूसीसी के प्रावधानों का विरोध कर रही यूकेडी ने फिर विरोध शुरू कर दिया है। यूकेडी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह पंवार इस मुद्दे को लेकर आज से देहरादून में उपवास पर बैठ गये हैं। उनका ये उपवास 48 घंटे तक जारी रहेगा, यानी राज्य स्थापना दिवस के दिन तक वो उपवास पर बैठे रहेंगे। पंवार का आरोप है कि धामी सरकार मूल निवास के मुद्दे को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य में यूसीसी का कानून ला रही है जो कहता है कि एक साल से यदि उत्तराखंड में कोई रह रहा है तो उसे राज्य का निवासी माना जाएगा। और लिवइन से कोई संतान पैदा होती है तो भी वो उत्तराखंड में रह रहे परिवारों की संपत्ति का स्वामी बन जाएगा और यहीं का स्थाई निवासी कहलाएगा और यूकेडी को ये मंजूर नहीं है।
पंवार का कहना है कि राज्य बनाने में यूकेडी के लोगों ने गोलिया खाईं, आम नागरिकों ने शहादत दी लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने केवल राज्य को बेचा है और लूटा है।